अराजक तत्वों के खिलाफ करे कड़ी कार्यवाही —क्षेत्राधिकारी नौतनवा
अराजक तत्वों के खिलाफ करे कड़ी कार्यवाही —क्षेत्राधिकारी नौतनवा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
थाना प्रभारीयो को यह आदेश निर्गत किया जा चुका हैं कि क्षेत्र में रहकर हर घटना खासकर महिलाओं से सम्बंधित अपराध की जानकारी खुद ले और अराजकतत्वों के खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही अमल में लाये।
आज बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र ने नौतनवा स्थित अगापे मिशन स्कूल में नौतनवा नगर पालिका व विद्यालय प्रबंधन के तत्त्वाधान में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरुक करने के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति कार्यक्रम जोर शोर से संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि “प्रदेश सरकार महिलाओं को शिक्षित करने व उनके अधिकारो को संरक्षित करने के लिए कानून का सुरक्षा कवच मुहैया कराता रहा है। जिसके डर से उनके साथ होने वाले अपराध में कमी आई है, तथा महिलाओं की दिशा व दशा में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल रहा हैं।
थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहां कि “बीट के हर पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया हैं कि अपने क्षेत्र में होने वाली हर छोटी से छोटी घटना को बड़ी होने से पहले ही तत्त्काल उसका निवारण करे या हमे सूचित करें।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह,बन्टी पाण्डेय, स्कूल के प्रधानाचार्य जखेड बणभुइया,हेलेन बणभुइया, महिला आरक्षी कंचन तिवारी,प्रमोद पाठक,ममता श्रीवा0, दिक्षा सिंह, मीरा,तस्मीन,अमरेश कुमार, अमित सिंह,अज्ञाराम यादव,रोजी दूबे,गिरजा देवी, सोनमती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।