डीजीपी ने साइबर क्राइम को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ की जूम मीटिंग
डीजीपी ने साइबर क्राइम को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ की जूम मीटिंग
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
साइबर क्राइम के मामले में सीमावर्ती जनपद भी साइबर अपराधियों के निशाने पर है। साइबर क्राइम को रोकने के लिए अब हर थाना व कोतवाली पुलिस को एक्शन लेना होगा।
आज बुघवार को डीजीपी ने महराजगंज जिले नौतनवं थाने के अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग में ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी कोतवाली में कोई भी पीड़ित साइबर क्राइम की एफआईआर दर्ज करा सकता है।
उन्होंने अधिकारियों से फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पीड़ित की समस्या को जल्द से जल्द हल करने और पुलिस-पब्लिक के बीच फ्रेंडली संबंध बनाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि अब साइबर क्राइम से पीड़ित किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करा सकता है। यह जरुरी नहीं है कि वह साइबर सेल सेंटर भी जाकर शिकायत दे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की पुलिस को निर्देश जारी कर दिए हैं कि कोतवाली स्तर पर भी साइबर क्राइम की एफआईआर दर्ज की जाए।
सूत्रों ने बताया कि आज डीजीपी ने पूर्व प्रदेश के पुलिस कर्मियों के साथ जूम मीटिंग के जरिए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।