19 सितम्बर को आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेवे—-गुड्डू खान
19 सितम्बर को आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेवे—-गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क;
विश्व पटल पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय बहुमुखी प्रतिभा के धनी हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 71वा जन्मदिन कोविड को देखते हुए बड़ी सादगी तथा ‘सेवा और समर्पण, भाव के साथ मनाया जा रहा है।
यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अपने कैम्प कार्यालय पर नन्हे-मुन्हे बच्चो के साथ केक काटकर, उनकी आरती उतारकर तथा मिठाई बाठकर जन्मदिन मनाया तथा उनके यशस्वी होने के लिए प्रार्थना किया। पालिका अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर चल रहे “सेवा व समर्पण, कार्यक्रम के तहत 19 सितम्बर को सिटी हस्स्पिटल पर लग रहे महारक्तदान शिविर में लोगो से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा व समर्पण के तहत मनाया जा रहा हैं। तथा 19 सितम्बर को रक्तदान शिविर लगाकर तथा पूरे जिले में आज 6000 लोगो को वैक्सीनेशन करा कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन का उपहार दिया जाएगा।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक,राजेश व्वायड, भानू कुमार, किसमती देवी,धीरेन्द्र सागर,खुर्शेद आलम,रोहित चौहान, राहुल गौतम,सरदार परमजीत सिंह, समीउल्लाह अन्सारी,रईस कुरैशी,राजकुमार गौड़, अनुज राय,राजकुमार अग्रहरी,गोलू विवेक शुक्ला,रोहित चौहान, सूरज गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।