भारत- नेपाल बॉर्डर खुलने की संभावना पर लगा ग्रहण, नेपाल में बढा कोरोना

भारत- नेपाल बॉर्डर खुलने की संभावना पर लगा ग्रहण, नेपाल में बढा कोरोना

भारत- नेपाल बॉर्डर खुलने की संभावना पर लगा ग्रहण, नेपाल में बढा कोरोना
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार नेपाल के देश भर में २५ हजार ४९७ कोरोना सक्रिय संक्रमित मिले है।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल बॉर्डर इस सप्ताह खुलने की संभावना आज समाप्त हो गयी।
17 महीने से बंद भारत-नेपाल का बार्डर आम लोगों के लिए खुलने की संभावना बढ रही थी लेकिन आज पुणे किस पर ग्रहण लग गया है। बॉर्डर खोलने पर ग्रहण लगने की खबर जैसे ही आज आम हुई दोनों देश के होटल टूरिस्ट व्यापारियों व उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों में निराशा छा गई है।
बता दें कि नेपाल सरकार ने पिछले वर्ष मार्च महीने से ही भारत-नेपाल की सीमा सील कर रखी है। अभी कुछ खास परिस्थितियों में ही लोगों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है। सामानों के निर्यात और आयात के लिए भारतीय एवं नेपाली वाहनों को छूट है, लेकिन टूरिस्ट और प्राइवेट वाहनों पर रोक लगी है। सीमा बंद होने से सीमावर्ती क्षेत्र के दोनों तरफ के बाजार में सन्नाटा हैं। पर्यटन उद्योग, होटल कारोबारियों और सामाजिक संगठनों की पहल पर सरहद खुलने की संभावना व्यक्त किए जा रहे थे किंतु आज नेपाल देशभर में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस संभावना पर आज ग्रहण लग गया है। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक बॉर्डर खुलने की संभावना से नेपाली अधिकारियों ने इंकार कर दिया है।
रूपंदेही नेपाल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे