प्रधानमंत्री का हियुवा ने माता बनैलिया मन्दिर में 101 दीप जला कर मनाया जन्म दिन
प्रधानमंत्री का हियुवा ने माता बनैलिया मन्दिर में 101 दीप जला कर मनाया जन्म दिन
आई एन न्यूज नौततवां डेस्क:
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार की शाम को नौतनवा स्थित माता बनैलिया मन्दिर में 101 दीप जला कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का 71वां जन्म दिन मनाया और माता बनैलिया से मोदी जी के लम्बी आयु की कामना की।
इसअवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक राधेश्याम गुप्त, ने कहा कि मोदी जी शुरू से ही अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहते हैं, यह विश्व के सबसे व्यस्ततम लोगों में से एक होने की बावजूद नियमित रूप से योग और व्यायाम करते रहते हैं। देश के नागरिकों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश साहनी, प्रिंस पांडे, अंशुमान वरुण, राधेश्याम यादव, अर्जुन वरुण, ओमप्रकाश वरुण, संतोष मोदनवाल, सभासद अवधेश चौबे, राजू गुप्ता, राजकुमार नायक, बिरजू मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।