प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चेयरमैन ने जो मिसाल पेश किया वह यादगार रहेगा– नंदलाल जायसवाल
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चेयरमैन ने जो मिसाल पेश किया वह यादगार रहेगा– नंदलाल जायसवाल
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वे जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा एवं समर्पण अभियान लोगों के लिए मदद व सेवा का अभियान बनता जा रहा हैं, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जहॉ पूरे भारत मे विश्व रिकार्ड कोविड वैक्सिनेशन हुआ वही आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अगुआई में सिटी हॉस्पिटल एन्ड क्रिटिकल केयर सेन्टर नौतनवा में फ्री रक्तदान शिविर लगाकर ‘सेवा एवं समर्पण अभियान, को सार्थक बनाया गया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने कहां कि “नौतनवा चेयरमैन ने रकतदान शिविर लगाकर सामाजिक सद्भावना की मिशाल पेश कर प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन का जो तोहफा दिया है उसे इतिहास हमेसा याद रखेगा,
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि SSB 66वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंड जंग बहादुर यादव ने कहा कि “आज जिन्होंने रक्तदान किया है वो हमेसा याद किये जायेंगे क्योंकि रकतदान महादान होता हैं जो किसी अन्जान व्यक्ति के जीवन का आधार बनता हैं।
वही कार्यक्रम के आयोजक पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “किसी के साथ होने वाली आकस्मिक घटना के बाद जो खून दिया जाता है वो किसी फैक्ट्री में बनता नही हैं अपितु आप जैसे दानियो का दिया हुआ दान होता हैं जो किसी की जान बचाने के काम आता हैं। रक्तदान करने वाली युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश व्वायड ने किया। बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर की टीम ने रक्तदान कराया।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, भानू कुमार, किसमती देवी,खुर्शेद आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जाय0,रोहित चौहान, पंकज श्रीवास्तव, विजय श्रीवा0,राहुल गौतम, राजकुमार गौड़, गोरखा समाज के अध्यक्ष उत्तम थापा,अनुज राय,राजकुमार अग्रहरी, विवेक शुक्ला,सूरज गौड़,हरि बहादुर गुरुंग के अलावा भारी संख्या में सभासद गण, पत्रकार गण, NCC स्काउट व आमजन उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।