सोनौली- हरदीडाली गांव में पहुंचे एसडीएम, विद्यालय से हटा कब्जा, चर्चाओं का बाजार गर्म
सोनौली- हरदीडाली गांव में पहुंचे एसडीएम, विद्यालय से हटा कब्जा, चर्चाओं का बाजार गर्म
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा हरदीडाली में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में करीब 25 वर्षों से अस्थाई रूप से झोपड़ी डालकर कब्जे को लेकर आज आज प्रशासन सख्त हो गया और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम नौतनवा मौके पर पहुंचकर विद्यालय परिसर कबजा मुक्त करा दिया।
खबरों के मुताबिक पिछले 20 साल से हरदी डाली गांव का ही अनिल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति चाय की दुकान झोपड़ी डालकर चला रहा था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान हरदी डाली द्वारा किया गया जिसको एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने गंभीरता से लेते हुए आज पुलिस फोर्स के साथ हरदी डाली गांव पहुंचकर विद्यालय के प्रांगण को जेसीबी लगाकर कबजा मुक्त करा दिया।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने कहा कि विद्यालय परिसर पर अवैध रूप से एक व्यक्ति को स्थाई निर्माण कर रखा था ग्राम प्रधान की शिकायत पर विद्यालय परिषद से कब्जा मुक्त करा दिया गया।
इस दौरान सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
गांव में चर्चाओं के मुताबिक चाय की दुकान वाला गांव की राजनीति का शिकार हो गया, जो एक लंबे समय से उक्त स्थान पर अपनी चाय की दुकान खोल कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।