रक्तदान से अपनों को दी जा सकती है नई जिंदगी– विकास दुबे
मैक्स सिटी अस्पताल पर लगा रक्तदान शिविर, रक्तदान से अपनों को दी जा सकती है नई जिंदगी– विकास दुबे
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे की माता बंनैलिया मंदिर के सामने स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल द्वारा आज 21 सितंबर को अस्पताल पर रक्तदान शिविर लगाया गया है।
मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि रक्तदान प्राड़ी पूजा है। इसके जैसा दान कोई दूसरा दान नहीं हो सकता। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि आज मंगलवार को मैंक्स सिटी अस्पताल पर सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक किसी भी समय पहुंच कर रक्तदान जैसे महादान के सहभागी बने। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान करने हेतु अपने नाम की सूची दिया है ।
उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हमारा उपदेश जन जन तक रक्तदान के महत्व को बताना है, और लोगों को जागरूक करना है कि रक्तदान अवश्य करें। इस रक्तदान से अपनों को नई जिंदगी दी जा सकती है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।