सोनौली के दो व्यक्तियों के विरुद्ध धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज
सोनौली के दो व्यक्तियों के विरुद्ध धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
संत महिला नर्वदा दासी की भूमि को कुछ लोगों द्वारा हड़पने के लिए कूट रचित ढंग से परिवार रजिस्टर में हेरफेर कर उनकी जमीन हड़पने का प्रयास किया। जिसके लिए संत महिमा पिछले कई महीने से थाने से लेकर तमाम नेताओं के पास न्याय के लिए दौड़ती रही। काफी प्रयास के बाद क्षेत्राधिकारी नौतनवा के हस्तक्षेप से षड्यंत्र रचने वाले राजेश मणि व सत्येश मणि पुत्र रूद्रमणि निवासी ग्राम श्याम काट थाना सोनौली के विरुद्ध धारा 419, 420 आईपीसीके तहत नौतनवा थाने में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
खबरों के मुताबिक नर्बदा दासी पुत्री पलक धारी दासी निवासी खैरटवा थाना नौतनवा पुलिस को साजिश कर उनकी संपत्ति हड़पने की ताहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करती रही। किंतु पुलिस एक लंबे समय से मामले को टालती रही।
संत महिला क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्रा से मिलकर उन्हें अपने पीड़ा से अवगत कराया । जिस पर संत महिला की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थानाध्यक्ष नौतनवा को निर्देशित कर राजेश मणि व सत्येश मणि के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया। जिस पर थानाध्यक्ष नौतनवा ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
पीड़ित संत नर्बदा दासी ने बताया कि परिवार रजिस्टर नकल में पिता के नाम में हेरफेर कर कूट रचित ढंग से संपत्ति हड़पने के लिए साजिश रची गयी थी। जिस पर पुलिस ने आज संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।