सोनौली– किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सोनौली– किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से
एक किशोरी को उसी के गांव के पास के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में सोनौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक किशोरी के भाई द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक सोनौली पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी को बरामद कर लिया और भगाने वाले आरोपी शहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहजाद खान एक दबंग परिवार से है, और पीड़ित परिवार पर लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए तमाम तरह की धमकियां दे रहा है। दबंग परिवार के लोग यह भी कहते फिर रहे है कि पुलिस मेरा कुछ भी नहीं कर पाएगी। और मामले को सुलह कर लो।
जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारी बहन जो नाबालिक है उसे किसी तरह की सूझबूझ नहीं है। दो दिनो से थाने में रखकर बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय ने कहा कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई हेतु बालिका को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।