नौतनवा में धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती
नौतनवा में धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
एकात्मक मानववाद एवं अंत्योदय की भावना संकल्प के प्रणेता राष्ट्रवादी तथा प्रखर चिंतक स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 105 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल के कैंप कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जितेंद्र जायसवाल ने कहा जनसंघ के संस्थापक और देश के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संकल्पित साथ ही एकात्म मानववाद और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले महान मानव पंडित दीनदयाल जी की विचारधारा को पुष्पित पल्लवित करते हुए देश की जनमानस का जीवन स्तर को ऊंचा उठाते हुए राज्य के विकास ने भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना 80 करोड़ जनता को राशन मुहैया कराना गरीबों को आवास शौचालय बिजली गैस कनेक्शन मुद्रा लोन इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना किसानों के लिए सम्मान निधि जैसे तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर भारत सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने सच्चे मायने में लोगों की चिंता करने का कार्य किया है।
नौतनवा के पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया भाजपा नगर मंत्री राजन वर्मा शिव शंकर मद्देशिया सुनील कुमार गुप्ता हरिनारायण लोधी, सागर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, अंकित वर्मा, प्रहलाद प्रसाद, दिलीप सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।