महाराजगंज – अधिवक्ता विनय पांडे के मुहिम से जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों में चर्चा -जाने क्यो
महाराजगंज – अधिवक्ता विनय पांडे के मुहिम से जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों में चर्चा -जाने क्यो
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:।
अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे ने मानसिक रोगियों के शेल्टर होम की स्थापना के लिए जिले के उच्चाधिकारियों को न्यायालय में तलब करवाया है। जिसको लेकर जिले भर के अधिकारियों में विनय कुमार पांडे इस समय खासा चर्चा में है।
बता दे की महाराजगंज जिले में मानसिक विक्षिप्त रोगियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई शेल्टर होम की व्यवस्था नहीं है।
विनय कुमार पांडेय का कहना है कि
मानसिक रोगी चाहे पुरुष हो या महिला धूप, बरसात में नंग धड़ंग सड़कों पर घूमते रहते हैं। मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसे रोगियों को चिन्हित करके उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करें और रोगी के पुनर्वास की व्यवस्था करें।
इन्हीं मुद्दे को लेकर अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता श्री पांडे ने महाराजगंज जिले के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आशा ज्योति केंद्र तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर जनपद महाराजगंज के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल करके उन्हें तलब कराया है। जिसको लेकर श्री पांडे इस तरह पूरे जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
बता दे कि मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत जिले में संबंधित अधिकारी की यह ड्यूटी है कि वह मानसिक विक्षिप्त रोगियों को चिन्हित करके उन्हें अस्पताल में भर्ती करा कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करे। लेकिन ऐसा कहीं देखने को नहीं मिल रहा। अधिकारी अपने जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। ऐसी दशा में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर जनपद महाराजगंज को पार्टी बनाया गया है।
सभी लोग न्यायालय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगें।
श्री पांडे ने जिले भर के बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी हो समाज के प्रति जिम्मेदार व्यक्तियों सहित युवाओ से अपील किया है कि सभी लोग इस मुद्दे में शरीक होकर मानसिक विक्षिप्त रोगियों का सहयोग करें जिससे कि उन्हें अपना परिवार और एक ठिकाना मिल सके।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।