हियुवा हस्ताक्षेप से बढी धाराए, किशोरी को भगाने वाला गया जेल

हियुवा हस्ताक्षेप से बढी धाराए, किशोरी को भगाने वाला गया जेल

हियुवा हस्ताक्षेप से बढी धाराए, किशोरी को भगाने वाला गया जेल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से
एक किशोरी को उसी के गांव के पास के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में हिंदू वाहिनी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर आज रविवार जेल भेज दिया है।
खबरों के मुताबिक किशोरी के भाई द्वारा दिए गए तहरीर पर सोनौली पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी को बरामद कर लिया और भगाने वाले आरोपी शहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया किंतु पुलिस द्वारा धाराओं में बढ़ोतरी न किए जाने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आ गई और धारा 363 के बाद धारा 366 और पास्को एक्ट की बढ़ोतरी कर किशोरी भगाने वाले शहजाद खान पुत्र हबीब निवासी सेमरतर चौराहा सोनौली को जेल भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय ने कहा कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई हेतु बालिका को भी मेडिकल के लिए भेजा गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे