सोनौली से आज किसी भी दशा में अंधेरा होगा दूर– शिवम त्रिपाठी
सोनौली से आज किसी भी दशा में अंधेरा होगा दूर– शिवम त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग को सोनौली को सप्लाई देने वाला विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर लगाने तथा सप्लाई देने से हाथ खड़ा कर लिया। किंतु शिवम त्रिपाठी ने कहा कि आज किसी भी दशा में सोनौली को बिजली मिलेगी चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।
बता दे की सोनौली नगर के लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने तत्काल नौतनवा से मोबाइल ट्रांसफार्मर मंगवा कर विद्युत सप्लाई की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
रामजानकी मंदिर में लगे 400kva का ट्रांसफार्मर कल दोपहर शनिवार को जल जाने के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस भीषण गर्मी को देखते हुए शिवम त्रिपाठी ने जब विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता किया तो सभी ने हाथ उठाते हुए कम से कम 5 दिन के समय मांगे जिस पर अपनी जनता के लिए चिंतित शिवम ने तत्काल नौतनवा से मोबाइल ट्रांसफार्मर मगवा कर राम जानकी मन्दिर में पहुँचवा दिया है और शीघ्र ही विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए वार्ड नंबर 12 के सभासद आमीर आलम सुबह से जुटे रहे।
हालां की शिवम के इस प्रयास की पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।