सोनौली- स्क्रैप से लदी पिकअप को क्षेत्राधिकारी ने पकड़ा, सोनौली पुलिस को सौपा
सोनौली- स्क्रैप से लदी पिकअप को क्षेत्राधिकारी ने पकड़ा, सोनौली पुलिस को सौपा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे अरधा गांव के पास नेपाल की तरफ से आ रही एक स्क्रैप से लदी पिकअप को क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने पकड़ कर सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है।
खबरों के मुताबिक आज सोमवार को
सहायक आयुक्त गोरखपुर द्वारा सरहदी गांव सुकरौली उर्फ अरधा गांव में आयोजित निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर एसडीएम नौतनवा, क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे इसी बीच नेपाल की तरफ से आ रही कबाड़ से लदी एक पिकप को क्षेत्राधिकारी ने रोक लिया और चालक से कबाड़ से संबंधित कागजात मागे न दिखाने पर उसे पकड़ कर सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गये
युवक ने अपना नाम दिनेश कौशल बताया । उसने यह भी बताया कि यह कबाड़ नेपाल के वीरेंद्र नामक व्यक्ति के सिंडिकेट के माध्यम से नेपाल से तस्करी के माध्यम से भारतीय सीमा में लाया जाता है और फिर भारत के महानगरों में भेज दिया जाता है है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।