अल्पसंख्यक समुदाय का भला भाजपा ही कर सकती है–बख्शीश अहमद दर्जा प्राप्त मंत्री
अल्पसंख्यक समुदाय का भला भाजपा ही कर सकती है–बख्शीश अहमद दर्जा प्राप्त मंत्री
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
देश का अल्पसंख्यक समुदाय सभी पार्टियों का परीक्षण करने के बाद अब काफी उम्मीद के साथ भाजपा की तरफ देख रहा है, और अब अल्पसंख्यकों ने यह जान लिया है कि भाजपा ही अब एकमात्र विकल्प है जो समस्त मानव समाज का भला करने को तत्पर है। जबकि आज तक अन्य सभी दलों ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक ही माना है।
उक्त बाते आज मंगलवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार के भाजपा कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश के दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री बख्शीश अहमद ने बड़ी संख्या में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कही।
बता दे की दर्जाप्राप्त मंत्री बख्शीश अहमद के लक्ष्मीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचते ही भाजपा के नौततवा विधान सभा के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल के नेतृत्व में बड़े ही
गर्मजोशी से फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। चंद्र प्रकाश मिश्र ने अंगवस्त्र भेटकर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा नेता
चंद्र प्रकाश मिश्र,शिव शंकर जायसवाल, सूरज मद्धेशिया, नूरुलहोदा, अलाउद्दीन,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद,जिला मंत्री मोहम्मद ताहिर,मंडल अध्यक्ष अजमल खान,संजय मिश्रा,दीपक जायसवाल,सुरेश चौहान,राजेश कसौधन,शंकर नेता,तौहीद खान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।