ज्योतिष 29 सितंबर 2021: जाने क्या है आज आपका लकी नंबर और शुभ रंग, अंक ज्योति
ज्योतिष 29 सितंबर 2021: जाने क्या है आज आपका लकी नंबर और शुभ रंग, अंक ज्योति
अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 29 सितंबर 2021: दैनिक अंक ज्योतिष – किसी व्यक्ति का मूलांक अंक ज्योतिष की गणना में उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझे अगर 23 अप्रैल को किसी का जन्म हुआ है। तो 1+1 =2 उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग आता है। मतलब उस व्यक्ति का मूलांक 2 कहा जाएगा। वहीं भाग्यांक जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के कुल योग को कहते है। उदाहरण के लिए यदि किसी का जन्म 06 -05 -2001 को हुआ है। तो भाग्यांक इन सभी अंकों के योग को कहा जाता है। 0+6+0+5 +2+0+0+1=14 =5 मतलब 5 उसका भाग्यांक है। तो आइये अंक शास्त्र के माध्यम से आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है। जानते है —
अंक – 1 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
कार्यक्षेत्र में बनते हुऐ काम में आज रुकावट आएगी। सरकारी कामकाज में आज परेशानियां बढ़ेंगी। लवर से अनबन हो सकती हैं।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – क्रीम
अंक – 2 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
आज का दिन कार्य-व्यापार के लिए सामान्य रह सकता है। सतर्कता से कार्य कर सतर्क रहें। संतान के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज शारीरिक थकान आपको भी रह सकती है।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – भूरा
अंक – 3 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
व्यापार के चलते यात्रा आपको करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। लवर से अनबन के लक्षण हैं। उथल- पुथल पारिवारिक जीवन में रहेगी। सरकारी समस्या का हल निकलेगा।
शुभ अंक – 15
शुभ रंग – पीला
अंक – 4 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
जॉब में परिवर्तन का योग बनता दिख रहे है। अगर आप जॉब की तलाश में है। तो आपकी यह तलाश समाप्त होगी। पुरानी चली आ रही परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगा । लाटरी शेयर से आपको फायदा मिल सकता है।
शुभ अंक – 15
शुभ रंग – लेमन
अंक – 5 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
आपको धनलाभ के प्रबल संकेत हैं। धन अचानक कहीं से प्राप्त हो सकता है। जो आपकी लाइफ को सुखमय बनाएगा। जमीन जायदाद खरीदते वक्त कागजात ठीक से पढ़ लें। अचानक यात्रा पर आज आपको जाना पड़ सकता है।
शुभ अंक – 24
शुभ रंग – क्रीम
अंक – 6 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
नई डील कार्यक्षेत्र में फाइनल हो सकती है। घर चेंज कर सकते हैं। पारिवारिक क्लेश जमीन जायदाद के लिए उत्पन्न हो सकते हैं। लव मैरिज हो सकती है। बच्चों से खुशी मिलेगी।
शुभ अंक – 40
शुभ रंग – हल्का पीला
अंक – 7 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
किसी गलती की वजह से दफ्तर में बॉस से सुनने को मिल सकता है। इसलिए गलती नहीं करें। आपको परेशान आपका कोई खास जानने वाला कर सकता है।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – लेमन
अंक – 8 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
आपके लिए आज का दिन शानदार रह सकता है। तरक्की-प्रगति का दिन कार्यक्षेत्र मे है। विदेश यात्रा के लिए जा सकते हैं। बिज़नेस में पार्टनरशिप से बचें। शादी के योग बनते दिख रहे हैं।
शुभ अंक – 12
शुभ रंग – हरा
अंक – 9 – अंक ज्योतिष (आज का शुभ अंक व शुभ रंग) (Numerology) (Ank Jyotish) (Today Lucky Number) (Lucky Colour Today)
खर्चे आज आपके बढ़ सकते हैं। राजनैतिक गतिविधि में नहीं पड़ें। असफलता हाथ लग सकती है। कार्य में मन नहीं लगेगा। मोबाइल गेम में आपका अधिक मन लगेगा।
शुभ अंक – 22
शुभ रंग – स्लेटी
(ज्योतिष सुत्र)