सोनौली– दुकान में ताला तोड़कर घुसे, लूटपाट, हंगामा, पहुंची पुलिस
सोनौली– दुकान में ताला तोड़कर घुसे, लूटपाट, हंगामा, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे के बर्तनगली में स्थित शिव शंकर जनरल स्टोर की दुकान में कब्जे को लेकर एक पक्ष दुकान का ताला तोड़कर जबरिया दुकान में घुसने का प्रयास किया जिसपर जबरदस्त हंगामा हुआ। सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को थाने लाई और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त तनाव बना हुआ है। किसी भी समय किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
खबरों के मुताबिक करीब सौरभ पुत्र स्वर्गीय दुर्गाराम बुधवार तड़के अपने कुछ साथियों के साथ शिव शंकर जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा सारा सामान गायब कर दिया और दुकान में घुसने का प्रयास किया । शिव शंकर ने कोतवाल सुनौली और क्षेत्राधिकारी नौतनवा को दिए गए अपने अपने प्रार्थना पत्र में आरोपित किया है कि जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति दुकान में बैठा है और दुकान का ताला टूटा हुआ है। जिसकों लेकर जमकर हंगामा हो गया । हंगामे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस कोतवाली ले गई और कुछ देर बैठ आने के बाद दोनों को छोड़ दिया। यह घटना पूरे सोनौली कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगों का मानना है कि अगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो किसी भी समय बड़ी अपनी घटना घटित हो सकती है।
हलां कि शिव शंकर ने क्षेत्राधिकारी नौतनवां को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।