भारत में अवैध रास्ते घुसपैठ करते दो विदेशी युवतियां सहित चार मानव तस्कर गिरफ्तार

भारत में अवैध रास्ते घुसपैठ करते दो विदेशी युवतियां सहित चार मानव तस्कर गिरफ्तार

भारत में अवैध रास्ते घुसपैठ करते दो विदेशी युवतियां सहित चार मानव तस्कर गिरफ्तार

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क :
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से विदेशी दो महिलाओं को घुसपैठ कराने वाले गिरोह के दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ कर तपस्वी सहित खुफिया विभाग के लोग पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक गुरुवार की देर शाम उज्बेकिस्तान की दो युवतिया सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बार्डर से बिना प्रपत्र के अवैध मार्ग से नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रही थी । इन्हें नेपाल से भारत में घुसपैठ कराने के लिए पूरा एक नेटवर्क लगा हुआ था।
पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो युवको को भी पकड़ लिया। जिनसे पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
पकड़ी गई दोनों युवतियों ने अपना नाम रूसाना सुलटोन्यूव और इमिनोवा मावलूदा खान बताया है।
पुलिस ने उनके साथ नौतनवा व गोरखपुर के रहने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय का कहना है कि दो संदिग्ध उज्बेकिस्तान की महिलाएं सीमा पार कर भारतीय गांव रघुनाथपुर में पकड़ी गई हैं। महिलाओं के पास कोई वीजा पासपोर्ट नहीं है। पुलिस ने उन्हें भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कराने वाले गोरखपुर जिले के सहजनवां निवासी शादाब आलम व नौतनवां थानाक्षेत्र के मुड़िला निवासी शमशुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे