मनीष कांड को लेकर व्यापारी उतरे सड़क पर, कैंडल मार्च, नारेबाजी, प्रदर्शन
मनीष कांड को लेकर व्यापारी उतरे सड़क पर, कैंडल मार्च, नारेबाजी, प्रदर्शन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर में कानपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई मनीष गुप्ता
जो गोरखपुर का विकास और बाबा गोरखनाथ का दर्शन करने के लिए आए थे उन्हें कुछ पुलिसकर्मियों ने होटल में पीट-पीटकर मार डाला।
इस हत्या को लेकर पूर्वांचल के व्यापारियों में खासा आक्रोश है।
इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम को नौतनवा कस्बे के व्यापारी नेताओं ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व मे नगर में कैंडल मार्च निकालकर मृत आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा किया और ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दौरान व्यापारियों ने घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा देते हुए बर्खास्त करने की मांग किया।
व्यापारियों ने कैंडल मार्च के दौरान जबरदस्त नारेबाजी किया और मुख्यमंत्री से मांग किया कि मृतक की पत्नी की मांग मान लिया जाए।
कैंडल जुलूस में मुख्य रूप से व्यापारी नेता शसीताराम अग्रहरी, दयाराम जायसवाल,संतोष अग्रहरी, बद्री अग्रहरि, विंध्याचल अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, पप्पू श्रीवास्तव, अमरजीत श्रीवास्तव, रवि मद्धेशिया मनोज अग्रवाल मनोज कसौधन, बेचन प्रसाद, अमरिंदर सिंह, सरदार जी अनिल श्रीवास्तव आदि रिंकू जायसवाल, गणेश वर्मा, पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।