सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसएसबी सेनानायक,सरहद का लिया जायजा

सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसएसबी सेनानायक,सरहद का लिया जायजा

सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसएसबी के सेनानायक,सरहद का लिया जायजा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर भारतीय पर्यटक वाहनों का नेपाल में प्रवेश की अनुमति के बाद आज रविवार की शाम को सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसएसबी के सेनानायक मनोज कुमार ने बॉर्डर का जायजा लिया और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बॉर्डर को पूरी तरह से खोल दिया गया है, किंतु नेपाल से आने वाले लोगों की ऑईडी की जांच की जाएगी। यह इस लिए इ आवश्यक है कि भारतीय पर्व दीपावली, दशहरा जैसा महत्वपूर्ण था नजदीक है । इसके बाद इस जांच में भी ढील दे दी जाएगी। यह जांच देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
बता दे कि आज रविवार को बड़ी संख्या में भारतीय चार पहिया पर्यटक वाहन तथा मोटरसाइकिल भारत से नेपाल गए, किंतु नेपाल में आरटी पीसीआर या कोरोना वैक्सीनेशन के डबल डोज की प्रपत्र न दिखा पाने के कारण तमाम लोगों को नेपाल से वापस कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ सोनौली बॉर्डर के जायजा लेने के लिए एसएसबी के सेनानायक मनोज कुमार एसएसबी के भारत द्वारा स्थित सोनौली कैम्प पर पहुंचे और जवानों के चौकसी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनीश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे