संपादक की कलम से—सीमा पर मजबूत तैयारी की आवश्यकता

संपादक की कलम से---सीमा पर मजबूत तैयारी की आवश्यकता

संपादक की कलम से—
सीमा पर मजबूत तैयारी की आवश्यकता।
चीन की कथनी और करनी में जमीन आसमान के अंतर को उसके धूर्त आचरण से से आसानी से समझा जा सकता है। भारत और चीन के बीच पिछले लगभग डेढ़ साल से लद्दाख में सीमा विवाद बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य स्तर के अब तक 12 दौर की वार्ता हो चुकी और निकट भविष्य में 13वें दौर की वार्ता संभावित है। चीन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के द्वितीय वार्ता से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच से वार्ता विवाद को सुलझाने की रट लगाता है लेकिन उसकी सीमा विस्तार की महत्वाकांक्षा इस दिशा में आगे बढ़ने से रोकती है, बल्कि इसके विपरीत तनाव बढ़ाने की नई नई राह खोलती है। भारत उसके नापाक गतिविधियों पर पहले से नजर रखे हुए हैं और किसी में स्थित का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार को सक्षम है । तनाव घटाने की कोशिश के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर 50000 सैनिक और हथियारों की तैनाती की है, जो उसकी कुटिल मानसिकता को दर्शाती है । भारत के सेना प्रमुख जनरल एवं नरवडे ने शनिवार को इस हरकत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत पूरी तरह सतर्क है। हमने भी चीन के बराबर सैनिकों की तैनाती की है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके ।
हालांकि वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएएसी के विवाद वाली जगहों पर 6 महीने से शांति है। चीन की सारी तैयारियां भारत पर दबाव बनाने की है। ताकि अगले दौर की वार्ता में अपने मनमाफिक समझौता किया जा सके। भारत भी चीन की मनोवृत्ति को अच्छी तरह समझ रहा और तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत चरितार्थ करते हुए उसकी तरह अपनी भी तैयारी और अमलीजामा पहना रहा है । सेना प्रमुख जनरल नरवाने ने बताया है कि पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीनी सैनिकों की बड़ी संख्या में तैनाती के जवाब में भारत ने एलएसी पर के 9 ब्रज तोपो की तैनाती के साथ मारक क्षमता बढ़ा दी है। ब्रज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 50 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। ब्रज के 9 पूरी तरह स्वदेश निर्मित है। जिसे पूर्वी लद्दाख में ऊंचाई के इलाके में सफल परीक्षण के बाद सेना के 9 स्वचालित रेजीमेंट को वहां तैनात किया गया है। जनरल ने बताया कि ऐसी 100 तोपे सेना में शामिल हो गए हैं। स्वचालित तोपे सरकार की मेक इन इंडिया के तहत पहली बड़ी प्रयोजना का अंग है, जो भारत की बड़ी उपलब्धि और देशवासियों को गौरवान्वित करने वाली है । भारत की तैयारियों से चीन विचलित है । उसे भारत के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी होगी। इसमें उसी का हित है।
(इंडो नेपाल न्यूज़)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे