नेपाल सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी पहुंचे सोनौली,भारतीय अधिकारीयो से औपचारिक बैठक
नेपाल सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी पहुंचे सोनौली,भारतीय अधिकारीयो के साथ की औपचारिक बैठक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल का सोनौली बॉर्डर भारतीय पर्यटको एवं वाहनों के लिए पूर्ण रुप से खोले जाने के बाद भारत और नेपाल के अधिकारियों का बॉर्डर पर दौरा तेज हो गया है ।
इसी क्रम में आज सोमवार की दोपहर को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पोखरा रेंज के सशस्त्र पुलिस बल के डीआईजी कुल बहादुर, राजेश उपरेती एसपी ससस्त्र रूपंदेही नेपाल, सरहदी जिला महाराजगंज के डीएम डॉ उज्जवल कुमार एसपी प्रदीप गुप्ता भी सोनौली बॉर्डर पहुंचे ।
नेपाली अधिकारियों ने सर्वप्रथम बॉर्डर के नेपाली सीमा में स्थित जांच शिविर कैंपों का निरीक्षण किया। उसके उपरांत सरहद में खड़ा होकर पूरी चौकसी का जायजा लिया।
भारतीय सीमा में तैनात एसएसबी के 22 वी वाहिनी के सेनानायक मनोज कुमार नेपाल के डीआईजी से मिले और भारतीय सीमा के एसएसबी कैंप में बैठकर सरहद की सुरक्षा को लेकर
डीएम एसपी सहित दोनों देशों के सशस्त्र सीमा बल के उच्चाधिकारियों द्वारा औपचारिक बैठक किए जाने की खबर है।
इस बैठक में मुख्य रूप से सहायक सेनानायक मनीष कुमार, इंस्पेक्टर सोनौली शशांक शेखर राय, चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।