पंचायती राज को सशक्त बनना है तो सतह से करनी फड़ेगी शुरुआत — फतेह बहादुर सिंह
पंचायती राज को सशक्त बनना है तो सतह से करनी फड़ेगी शुरुआत — फतेह बहादुर सिंह
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क;
के0आई0पी0यम0 ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स सेक्टर 09 गीडा गोरखपुर के तत्त्वाधान 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक KIPM सभागार में जयन्ती उत्सव मनाया जा रहा हैं।
इस उत्सव के बतौर मुख्य अतिथि
पूर्व मंत्री एवं विधायक कैम्पियरगंज फतेहबहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि “भारत मे पंचायती राज का गठन व उसे सशक्त करने की अवधारणा गांधी के दर्शन पर आधारित है अगर पंचायती राज को सशक्त करना है तो सतह से इसकी शुरुआत करनी पड़ेगी।
विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि “हमे इस बात की खुशी हैं कि यहां उपस्थित सभी हस्तियों के बीच हमे जो सम्मान जनक स्थान मिला और हम लोगो द्वारा किये गए छोटे से छोटे प्रयासो को सराहना मिली इसके लिए हम संस्थान के आभारी हैं।
इसी कड़ी में आज आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्दघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक कैम्पियरगंज फतेहबहादुर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान KIPM के चेयरमैन आरडी सिंह,न0प0 सहजनवा की चेयरमैन सुमन सिंह,अरूण सिंह,सामन्त सिंह तथा विनोद सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा स्व0 बीर बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।कार्यक्रम का सफल संचालन संजयनपति त्रिपाठी ने किया।
इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष आर0डी0 सिंह ने बताया कि “यह सम्मान आप लोगो द्वारा समाज मे मूल्य स्थापना एवं सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए पंचायती राज को अग्रणी बनाने तथा मजबूत करने के लिए दिया जा रहा हैं*।
इस जयन्ती महोत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अनुकरणीय योगदान देने वाले हस्तियों गुड्डू खान, सुमन सिंह, जिला अस्पताल गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 वी0के सुमन,मेडिकल कालेज गोरखपुर के डॉ0 ए0 यन0 त्रिगुण,NE रेलवे मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय नेता के0 यल0 गुप्ता,नेशनल हॉकी खिलाड़ी प्रेम माया,अनाथ भोजन सेवा केन्द्र एवं रोटी बैंक गोरखपुर के संस्थापक शशि प्रकाश श्रीवा0, कवित्रि प्रीति गुप्ता,कार्यपालिका एवं विधिकीय में सामंजस्य बनाते हुए उतकृष्ट योगदान देने वाले गोविन्द मिश्रा, बुद्ध से कबीर तक कि यात्रा में अहम योगदान के लिए शैलेन्द्र कबीर के अलावा प्रधान गण, बीडीसी, सभासद एवं समाजसेवी गणो सहित 161 हस्तियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।