साहब एक नजर इधर भी-नौतनवा कस्बे में खुलेआम परोसे जा रहे अवैध शराब
कप्तान साहब एक नजर इधर भी-नौतनवा कस्बे में खुलेआम परोसे जा रहे अवैध शराब
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे में इस समय करीब आधा दर्जन स्थानों पर खुलेआम
रिहाईसी इलाके में शराब का धंधा जोरो पर चल रहा है। कस्बे के गांधी आश्रम के पास अवैध शराब पीकर देर रात तक शराबी हुड़दंग मचाते हैं। जिसके कारण पड़ोसियों का जीना दुश्वार हो गया है।
खबरों के मुताबिक इस समय नौतनवा कस्बे के रेलवे स्टेशन चौराहा, गांधी आश्रम के पास, जयहिंद जलकल के पास, पुलिस बूथ के पास ढेले पर, इंटर कालेज के निकट, कुरुवा टोल, ठूठीचौराहा चौराहा,परसोहिया मुहल्ला सहित दर्जन भर स्थानों पर खुले आम नेपाली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। गांधी आश्रम के पास और जय हिंद जलकल के पास, मंडी समिति के पास के पास विधिवत बीयर बार की तरह दुकान चलाए जा रहे हैं। तीन स्थानों पर शराबी आए दिन हंगामा भी मचा रहे हैं, लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। शराबियों के हुड़दंग से आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पड़ोसियों का कहना है कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश कुमार पांडे ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।