नेपाल में भारतीय पर्यटको से rt-pcr रिपोर्ट मांगे जाने से संबंधो में आ रहा कड़वाहट— महेन्द्र
नेपाल में भारतीय पर्यटको से rt-pcr
रिपोर्ट मांगे जाने से संबंधो में आ रहा कड़वाहट— महेन्द्र
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों एवं पर्यटकों से नेपाल कस्टम अधिकारियों तथा प्रशासन द्वारा मांगे जा रहे कोरोना rt-pcr रिपोर्ट के कारण भारतीय नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत के विभिन्न महानगरों से आने वाले पर्यटकों से आरटीपीसीआर के नाम पर उनका आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है।
उक्त मामले पर भारतीय जनता पार्टी सोनौली के वरिष्ठ नेता महेंद्र जायसवाल ने आज नेपाल सरकार से मांग किया कि भारत नेपाल के संबंधों को मधुर बनाने तथा नेपाल पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट ना मांगी जाए जिनके पास डबलडोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र हो ।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष रूचि के कारण देश में लगभग 85% लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। ऐसे में भारतीय पर्यटकों से आरटी पीसीआर मानना उचित नहीं है । जिनके पास डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र हो।
इस मौके पर मुख्य रूप से हियुवा के राजू गुप्ता सभासद, रतन गुप्ता, ध्रुव चंद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०।