चोरियों के खुलासे में फिसड्डी नौतनवां पुलिस
चोरियों के खुलासे में फिसड्डी नौतनवां पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। नौतनवा नगर में विगत 2 माह में हुए लगातार तमाम चोरियों का खुलासा नहीं कर पाने के कारण चोरियों का ग्राफ घटने की बजाए बढ़ रहा है।
बता दें कि स्थानीय कस्बे के बहादुर शाह नगर वार्ड में रविवार की रात एक किराने दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये नकदी समेत सामान पर हाथ साफ कर लिया। नौतनवा थाने को दिए गए तहरीर में बैरिहवा गांव निवासी राम नयन यादव ने निसवा है कि नगर पालिका के भुंडी छठ घाट के पास उसकी अपनी किराना की दुकान है। सोमवार सुबह नौ बजे दुकान खोलने आए तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अन्दर देखने पर 30 हजार रुपये के सामान व महाजन को देने के लिए रखा हुआ 60 हजार रुपये गायब मिला। पीड़ित ने पुलिस से चोरी खुलासे की मांग की है।
बताते चलें कि इसके पहले भी तमाम दुकानों में चोरों ने हाथ साथिया कुछ का पुलिस ने मुकदमा लिखित और कुछ को टरका देते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। तमाम चोरियों में से एक का भी खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस के इस कार्यप्रणाली से चोरों के हौसले बुलंद हुए और चोरियों का ग्राफ गिरने के बजाय निरंतर बढ़ रहा है। जिसके कारण नौतनवा के व्यापारियों में दहशत के साथ ही खासा आक्रोश व्याप्त है जो किसी भी समय भड़क सकता,व्यापारिक सड़क पर आ सकते हैं।
चोरियों के संबंध में इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच पड़ताल चल रही है।
शीघ्र ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।