सोनौली बॉर्डर- 839 ग्राम चांदी के साथ सोनौली का युवक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर- 839 ग्राम चांदी के साथ सोनौली का युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे अवैध मार्ग से भारत में घुसपैठ कर रहे एक संदिग्ध युवक को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान घेराबंदी कर दबोच कर उसके पास से करीब 839 ग्राम चांदी बरामद कर उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह एसएसबी के सहायक सेनानायक अनीश कुमार तथा सोनौली चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से नेपाल भारत सोनौली बॉर्डर से सटे पिलर संख्या 517 की तरफ आगे बढ़ रहे थे कि इसी बीच एक संदिग्ध युवक नेपाल से भारत मे आते दिखाई दिया, जिसे जवानों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। एसएससी और पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से करीब 839 ग्राम चांदी बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।
चांदी तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक से एसएसबी और पुलिस के लोग पूछताछ कर रहे हैं।
भारत से नेपाल सोना और चांदी की तस्करी करने वाले कैरियरो के काम करने और उनके तौर तरीके के संबंध में जानकारी लिए जाने की खबर है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बताया कि एसएसबी और पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक चादी तस्कर पकड़ा गया है, जो अपने को सोनौली का निवासी बता रहा है। आवश्यक पूछताछ के बाद इसे कस्टम विभाग के हवाले किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।