सोनौली बार्डर-नेपाल केला उत्पादक संघ ने भारतीय केला आयात का किया विरोध, प्रदर्शन
सोनौली बार्डर-नेपाल केला उत्पादक संघ ने भारतीय केला आयात का किया विरोध, प्रदर्शन
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल के नवलपरासी केला उत्पादक संघ ने आज भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा में शांति द्वार के नीचे भारत से नेपाल को आने वाले केला आयात के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।
मंगलवार की दोपहर को भारतीय केला आयात के विरोध में नेपाल नवलपरासी केला उत्पादक संघ भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे के शांति द्वार के नीचे पहुंचकर केला उत्पादक संघ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। संघ ने नारा लगाते हुए कहा कि नेपाल में आ रहे भारतीय फल केले पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ-साथ उत्पादक संघ ने केला की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग किया।
इस मौके पर केला उत्पादक संघ नवलपरासी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।