शारदीय नवरात्र में माता रानी सभी मनोकामनाएं करती हैं पूरी—-गुड्डू खान

शारदीय नवरात्र में माता रानी सभी मनोकामनाएं करती हैं पूरी----गुड्डू खान

शारदीय नवरात्र में माता रानी सभी मनोकामनाएं करती हैं पूरी----गुड्डू खानशारदीय नवरात्र में माता रानी सभी मनोकामनाएं करती हैं पूरी—-गुड्डू खान

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
शारदीय नवरात्र में माँ के नौ रूपो की पूजा होती है नवरात्र का प्रारम्भ माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजन कार्यक्रम आज नौतनवा स्थित व्हाइट हाउस द मैरेज हॉल में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अगुआई में सकुशल संम्पन्न हुआ।
देव् तुल्य ब्राह्मण अमित त्रिपाठी ने कार्यक्रम का आगाज पालिका अध्यक्ष के हाथों माँ शैलपुत्री की पूजा के साथ प्रारम्भ कराया
तत्त्पश्चात श्री खान ने माँ की आरती उतारकर कार्यक्रम में उपस्थित माँ के भक्तों मे अपने हाथों फलाहार वितरित किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने अपने भक्तिमय सम्बोधन में कहा कि “शारदीय नवरात्र में माता रानी अपने भक्तों द्वारा दिल से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और सभी को बल,बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करती है माँ अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करती हैं। ब्राह्मण अमित त्रिपाठी ने बताया कि “इस तरह के धार्मिक आयोजन जिस स्थान पर होते है उस स्थान से निकलने वाली ध्वनि जहॉ तक पहुचती हैं वहां तक का पूरा वातावरण शुद्ध व पवित्र हो जाता हैं।
अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव,अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ सिंह यादव, मार्कण्डेय मिश्र, ब्रह्मदेव मिश्र,बन्टी पाण्डेय, जलकल अभियंता,सुरेन्द्र यादव, शत्रुघ्न पाठक, दुर्गा मिश्र,प्रमोद पाठक,राजेश व्वायड, धीरेन्द्र सागर,प्रफुल्ल श्रीवा,बन्टी श्रीवा0,राजेन्द्र त्रिपाठी,डॉ0 शिवानंद पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय,अम्बिका चौबे,मनोज अग्रहरी,खुर्शेद असल, रितेश जाय0,रामबचन यादव,अवनीश मिश्रा,अवनीश पाण्डेय,कीर्तन पाठक, बच्चा पाण्डेय,अनूप पाण्डेय, राजकुमार गौड़,ऋषिकेश मिश्रा,डॉ0 कृपाशंकर त्रिपाठी, गुड्डू तिवारी,रिंकू पाण्डेय,श्रवण शुक्ला, बबलूलारी, रंजन पाण्डेय,जितेन्द्र प्रसाद के अलावा सभी सभासद गण व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे