लक्ष्मीपुर- विद्युत कटौती को लेकर भाजपा नेता का घेराव,नेता जी पहुंचे विद्युत कार्यालय
लक्ष्मीपुर- विद्युत कटौती को लेकर भाजपा नेता का घेराव,नेता जी पहुंचे विद्युत कार्यालय
आई एन न्यूज़ लक्ष्मीपुर डेस्क: नौतनवा विधानसभा के लक्ष्मीपुर परिक्षेत्र में विद्युत कटौती को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी नौतनवा विधानसभा के भावी प्रत्याशी अशोक जायसवाल ने विद्युत अधिकारियों से मिलकर विद्युत कटौती की जानकारी ली और विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कहा।
बता दे की इधर 1 सप्ताह से लगातार कई कई घंटे विद्युत कटौती हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र के लोग इस उमस भरी गर्मी में परेशान हो जा रहे हैं। जिसको लेकर आज लक्ष्मीपुर नगर के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल को उनके आवास पर घेर लिया और विद्युत कटौती की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए निदान के लिए कहा। जिस पर आज शुक्रवार को अशोक जायसवाल भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मीपुर के विद्युत उप केंद्र पर पहुंचकर अवर अभियंता एवम उपखंड अधिकारी से मिल कर विद्युत कटौती व बिजली संकट पर चर्चा की जिस पर विद्युत अधिकारीयो ने आश्वासन दिया कि कोयला खदानों में बाढ़ के कारण कोयले की कमी से विद्युत उत्पादन थोड़े संकट में है।शीघ्र ही एक विद्युत कटौती की समस्या समाप्त हो जाने की संभावना है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।