सोनौली बार्डर से कस्बे तक भीषण जाम,नेपाली ग्राहको से भरा पूरा कस्बा
सोनौली बार्डर से कस्बे तक भीषण जाम,नेपाली ग्राहको से भरा पूरा कस्बा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में दशहरा पर्व के मद्देनजर इस कदर भीड़ है कि आज सुबह से ही कस्बे मे जाम शाम की स्थिति बनी हुई है। सभी दुकानें नेपाली ग्राहकों से खचाखच भरी है। आज देखने से ऐसा लग रहा है कि आज ही दशहरा और दिपावली है। कस्बे में जाम की स्थिति से सभी परेशान है, लेकिन यह परेशानी आज किसी को खालता नजर नहीं आ रहा है । करीब पौने दो साल बाद सोनौली कस्बे में यह नजारा देखने को मिला है। पूरा कस्बा छोटी गाड़ियों से भरा पड़ा है। हर तरफ शोर शराबा मचा है, जाम को हटाने के लिए पुलिस भी पूरी मशक्कत कर रही है। आज कस्बे में मेला जैसा माहौल देखकर व्यापारियों के खुशी का ठिकाना नहीं है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।