विदेशी महिलाओं की तस्करी के मामले में एसआईटी पहुंची सोनौली
विदेशी महिलाओं की तस्करी के मामले में एसआईटी पहुंची सोनौली
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर एसआईटी टीम के पहुंचने से सरहद पर खलबली मच गया , सूत्रों का कहना है कि एसआईटी टीम बॉर्डर पर घंटों डेरा डाले रही।
खबरों के मुताबिक एसआईटी की टीम सोनौली पहुंचकर कस्बे का भ्रमण करते हुए बॉर्डर पर घंटो को डेरा डाले रखा।
सूत्रों की माने तो एसआईटी की टीम उज़्बेकिस्तान सहित कई देशों के नागरिकों को नेपाल से भारत में अवैध रास्ते घुसपैठ कराने वाले गैंग की कुंडली खंगालने के लिए पहुंची थी। बीते 30 सितंबर को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर के रास्ते नेपाल से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करा रहे दो उज्बेकिस्तान की महिलाओं को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़कर एक गिरोह का खुलासा किया था । जिसमें उक्त गैंग के दो सदस्य तो जेल चले गए किंतु गैंग के सरगना का मुख्य सहयोगी जितेंद्र शर्मा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और गैंग के सरगना की कुंडली खंगालने में एसआईटी जुटी हुई है।
सूत्रों की माने तो विदेशी नागरिकों सहित संदिग्ध नागरिकों को नेपाल से भारत या भारत से नेपाल में घुसपैठ कराने वाला एक गैंग एक लंबे समय से सक्रिय है ।
हालांकि भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर मानव तस्करी करने वाले ऐसे गैंग के सदस्यों को पकड़कर जेल भी भेजती रही है। इस समय मानव तस्करी के आरोप में फरार जितेंद्र शर्मा पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली शशांक शेखर राय से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम के आने की सूचना मुझे नहीं है । जांच एजेंसियां बॉर्डर पर अक्सर जांच करने आया करती हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।