समाजवाद के सच्चे प्रणेता थे डॉ. राम मनोहर लोहिया—कुंवर अखिलेश
समाजवाद के सच्चे प्रणेता थे डॉ. राम मनोहर लोहिया—कुंवर अखिलेश सिंह
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार की दोपहर को नौतनवा स्थित कुंवर आवास पर डा. राममनोहर लोहिया की 54 वी पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनाते हुए उन्हे समाजवाद का सच्चा प्रणेता बताया और जीवन वृतांत पर चर्चा कर उनकी उपलब्धियों व समाज हित में उठाए गए ठोस कदमों की चर्चा की। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह ने डॉक्टर लोहिया के चित्र पर पुष्प वर्षा करते हुए कहा कि डा. राम मनोहर लोहिया ने अपना पूरा जीवन समाजवाद की विचार धारा को प्रसारित करने, किसानों व नौजवानों के हितों की लड़ाई लड़ते हुए खपा दी।
श्री सिहं ने कहा डॉक्टर लोहिया ने जो समानता के खिलाफ लकीर खींची थी उस सिद्धांत पर अमल करना आवश्यक है। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी जब हम उनके विचारों को आत्मसात कर इसे अपने जीवन में उतारें।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नौतनवा कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि सपा सदैव समाजवाद की राह पर चलते हुए जनहित में कदम उठाती है। पार्टी आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटती। डॉ. लोहिया का कृतित्व एवं व्यक्तित्व सपा कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर मुख्य रूप से बलराम यादव, नजरे आलम,राजू दुबे, संजय सिंह, पप्पू जायसवाल, पप्पू खान, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महेश सिंह, वकील अहमद, हबीब खान, अमरमणि यादव, संतराम प्रसाद, विक्रम यादव, डब्लू खान, रंजीत यादव, रामेश्वर बरनवाल, रविंद्र उर्फ राजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।