पुलिस अधीक्षक महाराजगंज पहुंचे नौतनवा, थाने का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज पहुंचे नौतनवा, थाने का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
विजयदशमी पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता आज मंगलवार की दोपहर को आवश्यक रूप से नौतनवा थाने पहुंच कर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी रजिस्टर कार्यालय के अभिलेखों वह कंप्यूटर कक्ष आदि का उन्होनें निरीक्षण किया और त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र में विख्यात माता बनैलिया मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ माता का पूजा अर्चना किया। मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरांत उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे से भी मुलाकात की। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना नौतनवा राजेश कुमार पांडे, इंस्पेक्टर सोनौली शशांक शेखर राय, सहित कई इंस्पेक्टर मौजूद रहे।