नौतनवा: मिठाई की दुकानों पर खाद विभाग दस्ते का छापेमारी, मचा हड़कंप
नौतनवा: मिठाई की दुकानों पर खाद विभाग दस्ते का छापेमारी, मचा हड़कंप
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में विजयदशमी और दीपावली पर्व के मद्देनजर मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने के लिए खाद विभाग के दस्ते ने कस्बे के रायल स्वीट्स और मिस्रियाहे नामक मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की कार्रवाई कर मिठाई का सैंपल लिया।
मंगलवार की तीसरे पहर एकाएक खाद विभाग का दस्ता नौतनवा कस्बे के ठूठी चौराहे के निकट रायल स्वीट पर पहुंचकर छापेमारी कर मिष्ठान का सैंपल लिया। इसी तरह मिस्रिया है कि दुकान पर भी छापेमारी कर वहां से भी मिष्ठान का सैंपल लिया।
दोनों स्थानों से सैंपल लेकर जांच के लिए लाइब्रेरी भेज दिया है।
खाद विभाग के दस्ते द्वारा औचक रूप से की गई इस कार्रवाई से मिष्ठान कारोबार से जुड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं इससे संबंधित दुकानें भी इस छापेमारी कार्रवाई के बाद धड़ाधड़ बंद हो गई।
हालांकि खाद्य विभाग के इस कार्रवाई को लेकर नगर में व्यापारी नेताओं पर तमाम तरह के उनकी सक्रियता पर उंगलियां उठ रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।