भारत नेपाल सीमा पर मालवाहक ट्रकों के पहिए जाम- जाने क्यो
भारत नेपाल सीमा पर मालवाहक ट्रकों के पहिए जाम- जाने क्यो
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के पहिए जाम हो गए हैं। जिसके कारण भारतीय सीमा में ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है।
खबरों के मुताबिक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विजयदशमी पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है अष्टमी के दिन से कुछ नेपाली वर्ग के लोग खा पीकर मस्त होते हुए नाचते गाते हुए इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। जिसके कारण नेपाल सरकार द्वारा दशहरा पर कस्टम कार्यालय (भंसार) 4 दिनों के लिए बंद हो गई है। सीमा पर सैकड़ों मालवाहक गाड़ियो के पहिए जाम हो गए है। भैरहवां भंसार कार्यालय में चार दिन की छुट्टी के दौरान छोटी भंसार कच्चे पदार्थों के लिए खुली रहेगी और सवारी गाड़ियों को एंट्री मिलेगी।
इस संबंध में बेलहिया भंसार कार्यालय के प्रवक्ता तीर्थराज पासवान ने कहा कि भंसार कार्यालय को बंद करने की सूचना मंत्रालय देता है। सूचना मिलते ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर दिया जाता है। साथ ही सभी कस्टम के क्लियररिंग एजेंटों को इस बात की पहले से जानकारी रहती है कि दशहरा और दिवाली में कितने दिनों के लिए भैरहवां भंसार कार्यालय बंद रहेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।