असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत का नाम रामलीला– नरसिंह पांडे
असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत का नाम रामलीला– नरसिंह पांडे
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भगवान श्रीराम ने मर्यादा की स्थापना के लिए ही पिता के कहने पर अपना राज्य छोड़कर 14 वर्षों तक बनवास किया।
उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा मुडिली बाजार में आयोजित पांचवें दिन बृहस्पति वार की रात्रि रामलीला मंच का उद्घाटन कर दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामलीला सिर्फ आनंद लेने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि रामलीला के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का एक प्रयास है। इसी उद्देश से हमारे पूर्वजों ने सदियों पहले प्रतिवर्ष रामलीला के मंचन की शुरुआत की।
श्री पाण्डेय ने यहभी कहा कि असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत का नाम ही रामलीला है। हम सबको मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर राष्ट्र के नव निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के राधेश्याम गुप्त जगदीश सहानी राजेश मोर्य ओम प्रकाश वरुण बबून मिश्रा, ग्राम प्रधान रामबेलास प्रसाद, प्रदीप पांडे वीरु जैसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।