प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश महामंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का किया भ्रमण,उत्साह
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश महामंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का किया भ्रमण,उत्साह
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सरहदी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे प्रदेश महामंत्री अशोक जायसवाल ने सोनौली में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में उन्हें पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार मैं तन मन धन से जुड़ने का अपील किया।
आज शनिवार की दोपहर को सरहदी क्षेत्र के दर्जनभर गांव का भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवाल सोनौली पहुंचे सोनौली में संजय जायसवाल के आवास पर आयोजित एक बैठक में जन कल्याण योजना से जुड़े पदाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के नीतियों तथा योगी, मोदी के विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के कई टिप्स दिए। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है सभी लोग पार्टी के प्रचार प्रसार के कार्य में तन-मन-धन से जुड़ जाएं।
श्री जायसवाल ने कहां की 12 विकास खंडों में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं सभी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से रमेश चंद्र त्रिपाठी, संजीव जायसवाल, रवि वर्मा, बैजनाथ वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, सूरज गुप्ता, अंकित गुप्ता, प्रेम जायसवाल, नितिन गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, फैज अली, राम सजीवन तिवारी और बताओ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।