बरगदवा – मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से हर तबके के लोगों को मिल रहा लाभ– लालचंद चौधरी
बरगदवा – मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से हर तबके के लोगों को मिल रहा लाभ– लालचंद चौधरी
आई एन न्यूज़ बरगदवा डेस्क:
भारत- नेपाल के सरहदी क्षेत्र के बरगदवा बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नौतनवा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालचंद चौधरी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला मेला में हर तबके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सीधे लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में बड़ी संख्या मे रोगियों को चिकित्सीय परामर्श दिए गए। गंभीर रोगियों को इलाज के लिए उच्च चिकित्सालयों में रेफर किया गया।
आरोग्य मेले में पुरुष, महिलाएं तथा बच्चों को चिकित्सीय लाभ दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बाबू नंदन शर्मा, डॉ धर्मेंद्र शाही, डॉक्टर पारसनाथ डॉ सुरेंद्र कुमार सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।