योगी सरकार से भयभीत है विपक्षी दल– नरसिंह पांडे
योगी सरकार से भयभीत है विपक्षी दल– नरसिंह पांडे
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक नौतनवा स्थित संगठन कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन को न्याय पंचायत व ग्राम सभा स्तर पर मजबूत करने पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों मजदूरों व्यापारियों के हित को ध्यान में रखकर अच्छा कार्य किया है। जिसका परिणाम है कि जितने भी विरोधी दल हैं वह उत्तर प्रदेश, के योगी सरकार से भयभीत हैं। प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी ही मुख्यमंत्री होंगे ,विपक्षी दल एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करना चाहता है । विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को और सक्रिय होकर जनता के बीच में जाना पड़ेगा और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस के बीच में बताना पड़ेगा।
ब्लॉक संयोजक, राधे श्याम गुप्ता ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश की सरकार और योगी आदित्यनाथ जी महाराज की पूजी है, इसको कायम रखने की आवश्यकता है, संगठन जितना ही मजबूत रहेगा उतना ही हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी महाराज मजबूत रहेंगे। इसलिए कार्यकर्ता आपसी मतभेद भूलकर संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दें । न्याय पंचायत और ग्राम सभा स्तर पर जो जिम्मेदारी प्रमुख कार्यकर्ताओं को दी गई है वह उन जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन करें ।
बैठक में प्रमुख रूप से आईटी सेल के जिला संयोजक मनीष तिवारी, राधेश्याम यादव ,संतोष तिवारी, ओमप्रकाश वरुण, संतोष मोदनवाल, महेंद्र भारती, सभासद अवधेश चौबे, भोला जयसवाल, अंशुमान वरुण, बबन मिश्रा, गजेंद्र चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।