सरहदी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश, किसानों की चिंता बढी, स्टेशन चौराहे पर जल जमाव
सरहदी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश, किसानों की चिंता बढी, स्टेशन चौराहे पर जल जमाव, पैदल आवागमन ठप
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत- नेपाल के सरहदी क्षेत्रों में आज सुबह से ही रुक रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। कभी धूप, कभी छांव तो कभी बारिश शुरू हो जा रहा है । जिसके कारण जहां एक तरफ किसानों का भारी नुकसान होने की संभावना है, वहीं दूसरी तरफ आम जनजीवन थम गया है।
आज सोमवार की सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है, एक बार तो धूप भी निकला लेकिन कुछ पलों बाद ही मौसम बदल गया और बरसात शुरू हो गई ।
बताया गया है कि इस बरसात से किसानों का भारी नुकसान हो सकता है। फसलें पक गई हूं, ऐसे में अब बरसात उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। इधर बारिश के कारण नौतनवा कस्बे का बुरा हाल हो गया है। स्टेशन चौराहे पर जल जमाव हो गया है। पैदल आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि हो रही बारिश ने किसानों के दिलों की धड़कने तेज कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।