बिचौलिए धान खरीद के लिए गांव में डेरा डाले, किसान औने पौने दाम पर बेच रहे धान

बिचौलिए धान खरीद के लिए गांव में डेरा डाले, किसान औने पौने दाम पर बेच रहे धान

बिचौलिए धान खरीद के लिए गांव में डेरा डाले, किसान औने पौने दाम पर बेच रहे धान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: भारत- नेपाल का सरहदी क्षेत्र जिसे तराई के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र के किसान रवि की बुवाई के लिए अभी से परेशान हो गए हैं। खेत की जुताई की चिंता सताने लगी है। किसानों की चिंता को भापते हुए तराई में बिचौलिए अपना शोला बोरा लेकर डेरा डालना शुरू कर दिया है।
बिचौलिए किसानों की चिंता भापते हुए उनसे उनकी फसलों को देखकर औने पौने दाम पर खरीद रहे हैं उन्हें एडवांस में पैसे दे रहे हैं।
किसानों का कहना है कि महीन धान एक ग्यारह सौ रूपए कुंतल बिचौलिए खरीद रहे हैं और किसान मजबूरी में उन्हें अपना धान बेच रहा है।
हालांकि झ्स समय किसान सरसों व गेहूं की जोताई बुवाई शुरू करता है । जिसके लिए किसानों को पैसे की आवश्यकता होती है। जिसका लाभ बिचौलिए लेना शुरू कर दिए है।
किसान राधे प्रसाद चौधरी ग्राम महुआ निवासी कहते हैं कि किसानों को लूटने वाले गांव में आ गए हैं। हम लोग सब कुछ जानते हुए भी उन्हे बेच रहे हैं। सरकार की तरफ से अभी तक क्रय केंद्र नहीं खोले गए हैं जिसके कारण हमें ओने पौने पर अपना धान बेचना पड़ रहा है।
राजगुरु किसान समूह नौतनवा के अध्यक्ष राजू चौधरी,, रानी लक्ष्मीबाई किसान समूह के अध्यक्ष उमेश पांडे, शहीद खुदीराम बोस किसान समूह के अध्यक्ष विषखोप डेबा वरुण सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र क्रय केंद्र स्थापित नहीं किया तो हम सभी किसान बिचौलियों के हाथ धान बेचने के लिए विवश हो जाएंगे। किसान कंगाल हो रहा और बिचौलिए मालामाल हों रहे है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे