नौतनवा- कलयुगी माँ ने ढाई वर्ष की बच्ची को गोद में दबाकर मार डाला, केस दर्ज
नौतनवा- कलयुगी माँ ने ढाई वर्ष की बच्ची को गोद में दबाकर मार डाला, केस दर्ज
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर का गांव में आज तीसरे पहर एक कलयुगी माँ पर अपने ढाई वर्ष की बच्ची का गला दबाकर उसके पति ने मार डालने का आरोप लगाते हुए नौतनवा पुलिस को तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को करीब 4:00 बजे नौतनवा पुलिस को सूचना मिली की बैजनाथ पुर उर्फ चरका गांव में जयप्रकाश की पत्नी ज्योति ने अपने ढाई वर्ष की बच्ची रोशनी को मार डालने का आरोप लगाते हुए नौतनवा पुलिस को तहरीर दी है।
इस मामले में नौतनवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि चरका गांव निवासी जय प्रकाश पुत्र मोलहू अपनी पत्नी ज्योति के साथ
गुजरात से कल ही अपने गांव लौटा है। और पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। पति की तहरीर पर मुकदमा बच्ची की हत्या का केस दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
महराजगंज ऊ०प्र०।