पुलिस स्मृति दिवस– पुलिस कप्तान महाराजगंज शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस– पुलिस कप्तान महाराजगंज शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन में अपने कर्त्तव्य की बलि बेदी पर सबकुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीद जवानो को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सलामी दी गयी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा शोक पुस्तका में अंकित अमर शहीद जवानो का नाम लेते हुए उनकी वीरगाथा को सुनाकर याद किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी कर्मचारिगण मौजूद रहे।
महाराजगंज उ०प्र०।