महराजगज-भाजपा नेता ऋषि त्रिपाठी के पिता की मनाई गई जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
महराजगज-भाजपा नेता ऋषि त्रिपाठी के पिता की मनाई गई जयंती, तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क; महाराजगंज जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी के पिता स्वर्गीय सुनील दत्त त्रिपाठी की जयंती उनके गोरखपुर स्थित आवास पर बड़े ही सादगी के साथ मनाई गई।
गुरुवार को गोरखपुर बेतियाहाता में आयोजित ऋषि त्रिपाठी के पिता स्वर्गीय सुनील दत्त जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कद्दावर नेता उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सर्वप्रथम ऋषि त्रिपाठी अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने के क्रम में रामपति राम तिवारी,भाजपा के जिला अध्यक्ष गोरखपुर अभिषेक मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, धीरज त्रिपाठी, क्षत्रिय मीडिया प्रभारी डॉक्टर बच्चा पांडे, सांसद प्रतिनिधि श्री लालचंद चौधरी महाराजगंज, बबलू सिंह, राधेश्याम सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया सहित नौतनवा, फरेंदा, महाराजगंज, निचलौल सहित जिले भर के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्व० सुनील दत्त जी के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर तमाम क्षेत्रीय नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।