विद्युत बिल पर 100% सरचार्ज माफ, उपभोक्ता (ओटीएस) उठाएं लाभ– अजय सिंह, अधिशासी अभियंता

विद्युत बिल पर 100% सरचार्ज माफ, उपभोक्ता (ओटीएस) उठाएं लाभ-- अजय सिंह, अधिशासी अभियंता

विद्युत बिल पर 100% सरचार्ज माफ, उपभोक्ता (ओटीएस) उठाएं लाभ– अजय सिंह, अधिशासी अभियंता
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
बिजली बिल बकायेदारों के लिए बुधवार से शुरू किए गए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को लेकर आज अजय कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नौतनवा ने कहां विद्युत विभाग के आम उपभोक्ताओं तक (ओटीएस) के प्रचार प्रसार के लिए पूरी ताकत झोकी जा रही है। ग्राम प्रधान से लेकर शहर के वार्ड सभासद, जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक, पत्रकारों से सीधा संपर्क कर उन्हें एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के लिए अपील किया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि विद्युत बिल पर लगने वाले सरचार्ज को हंड्रेड परसेंट माफ कर दिया गया है। विद्युत बिल की धनराशि बड़ी होने की दशा में उसे आसान किस्तों में जमा कराया जाएगा।

अगर उसमें भी पूरा नहीं हो पाता है तो उसे आगे भी समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना को शत शत शत जनता तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में माइर्किग कराई जा रही है, विद्युत वितरण खंड पर बैनर, पोस्टर, पंपलेट वितरण कर आम उपभोक्ताओं को सीधा संदेश दिया जा रहा है।
श्री सिंह ने आम जनता से अपील किया है कि वह (ओटीएस) का लाभ लें और विद्युत विच्छेदन से बचें।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नौतनवां रमेश सिंह भी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे