सोनौली बार्डर- चाँदी के बिस्कुट, बर्तन और सिक्के के साथ महिला हिरासत में
सोनौली बार्डर- चाँदी के बिस्कुट, बर्तन और सिक्के के साथ महिला हिरासत में
आई एन न्यूज सोनौली:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भारत आ रही एक महिला के पास से जांच के दौरान के दौरान चाँदी के बर्तन, सिक्के और बिस्किट बरामद कर एसएसबी ने उसे अपने हिरासत में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक वृहस्पतिवार की देर शाम को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रास्ते नेपाल से भारत आ रही एक महिला को रोककर एसएसबी के जवानों ने उसकी जांच किया तो उसके पास से बड़ी मात्रा में चांदी के विभिन्न तरह के सामान बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।
महिला के पास से बरामद चांदी जिसका कुल वजन करीब 13 किलो 22 ग्राम बताया गया है। बॉर्डर पर पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में अपना नाम शारदा उम्र 42 वर्ष निवासी कोलकाता बताया है। उसने यह भी बताया है कि यह सभी चांदी के सामान अपने निजी प्रयोग के लिए घर के लिए ले जा रही थी।
इस संबंध में सहायक सेनानायक संजय प्रसाद ने बताया कि 13.022 किलो चाँदी के बिस्कुट, सिक्के और अन्य सामान बरामद किए गए है। कस्टम ड्यूटी के लिए नौतनवा कस्टम को सौप दिया गया है।
हालांकि इस बरामदगी की खबर जैसे ही सरहद के दोनों पार के व्यापारियों को हुई तो एसएसबी के इस कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में एसएसबी की कड़ी आलोचना करते सुना गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।