उर के उदगार का हुआ विमोचन, नौतनवा के लिए गर्व की बात– गुड्डू खान
उर के उदगार का हुआ विमोचन, नौतनवा के लिए गर्व की बात– गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के एक मैरेज हाल में श्रीमद भागवत कथा के बाद श्याम जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान नौतनवां की एक बहू रीता अग्रहरी द्वारा लिखी गई उर के उदगार नमक किताब का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह एव विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान व अतिथि नंदलाल जायसवाल समाजसेवी ने किताब का विमोचन करते हुए कहा कि नौतनवा कस्बे के अलावा जनपद के लोगों के लिए गर्व की बात है कि कस्बे की एक बहू व बेटी ने यह बता दिया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।
सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद अग्रहरी की बहू रीता अग्रहरी ने उर के उदगार नामक किताब को अपने कलम के जरिए लोगों के बीच में पहुंचाने का कार्य किया है। चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि यह हमारे कस्बे के लिए गर्व की बात है कि एक बहू ने अपने परिवार की जिम्मेदारियों के निभाने के साथ-साथ समाज के बीच में भी अपनी कलम के जरिए अपनी पहचान बनाने की कोशिश की है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।