हमे पैगम्बर साहब के बताए रास्तों को अपनाना होगा— चेयरमैन नौतनवा
हमे पैगम्बर साहब के बताए रास्तों को अपनाना होगा— चेयरमैन नौतनवा
आई एन न्यूज नोैतनवां डेस्क:
इस्लाम के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर “मोहम्मद साहब के किरदार, नामक शीर्षक के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन मौलाना अबुल कलाम पुस्तकालय के तहत किया गया । जिसमे कुल 34 छात्र- छत्राओ ने प्रतिभाग किया । सभी प्रतिभागियों ने पैगम्बर साहब के बारे में एक-से बढ़कर एक उनके अनछुवे पहलुओं के बारे में लिखा।प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नौतनवा स्थित मदरसा मकतब जामिया अरविया सेराजुल उलूम में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया।प्रथम पुरस्कार शफीउज्जमा,द्वितीय पुरस्कार इकरा फातमा और तृतीय पुरस्कार राफया ने अपनी तरफ खींचकर उपस्थित ओलमाओ से दुआ प्राप्त की।
कार्यक्रम का आगाज कारी सलमान इब्राहिम साहब के तिलावते कुरान से हुई तथा मदरसा अशरफुल उलूम कुर्थीयवा के छात्र मो0 इरशाद ने नवी साहब की तारीफ में नज्म पढ़ वाह-वाही लूटी।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “पैगम्बर साहब ने अपनी पूरी जिन्दगी दबे,कुचले तथा महिलाओं के ऊपर हो रहे जुल्म को मिटाने में ही बिता दी अगर हमें अपने दोनों जहॉ को मुकम्मल बनाना है तो हमे नवी साहब के बताए रास्ते को अपनाना होगा।
कार्यक्रम में मौलाना मुफ़्ती सूफियान साहब आजमी, मौलाना मकसूद साहब,मौलाना आमिर साहब, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना कमरुल हसन साहब,शाहनवाज खान, प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल्ला,मुफ़्ती नूर मोहम्मद साहब, मौलाना अल्तमा कासमी,हाफिज कलीमुल्ला, भानू कुमार, अतीक अहमद,अनीश अन्सारी,रईस अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।